- पहला पन्ना
- फिल्म
- शाहिद-विशाल रंगून में लगाएंगे हिट की हैट्रिक

विशाल हमेशा से शाहिद को नए रूप में पेश करते हैं. शाहिद कपूर को विशाल की यही बात हमेशा से अच्छी लगती है. विशाल भी खुलकर शाहिद के साथ एक्पेरीमेंट करते रहते हैं. यही कारण है कि विशाल ने अपने करियर की सबसे महंगी फिल्म के लिए अदाकार शाहिद को चुना है. फिल्म के शूटिंग के दौरान शाहिद के घायल होने की हालत में विशाल भारद्वाज ने कई दिनों तक शूटिंग को रोका था. ये विशाल का बड़ा डिसीजन था. क्योंकि शूटिंग रोककर रखे रहना भारी आर्थिक नुकसान था. लेकिन अपने फेवरेट शाहिद के लिए भारद्वाज का दिल विशाल हो गया.
Don't Miss