ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल 'हैप्पी न्यू ईयर'

 ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल फिल्म

रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कहानी को ऑस्कर लाइब्रेरी के कलेक्शन में शामिल किया गया है. फिल्मकार फराह खान ने यह खबर ट्विटर पर सबके साथ बांटी और फिल्म की कहानी लिखने वाले सह-लेखकों को धन्यवाद दिया. फराह ने ट्विटर पर लिखा कि जश्न की एक और वजह मिल गई है. ''एचएनवाई' की कहानी ऑस्कर लाइब्रेरी भेजी गई है. मेरे सह-लेखकों को ढेर सारा प्यार'. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चान, सोनू सूद और विवान शाह अभिनीत 'हैप्पी न्यू ईयर' 24 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म अबतक 350 करोड़ रूपए कमा चुकी है और भारत में शुरुआती सप्ताहांत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. गौरतलब है कि दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों को ऑस्कर की ओर से हमेशा के लिए कोर कनेक्शन में रखा जाता है. इस कनेक्शन के जरिए सिनेमा से जुड़े कलाकार, निर्माता और लेखक अपनी रिसर्च कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss