फिल्म 'इरादा' जबरदस्त कहानी से भरपूर..

Movie Review : नसीरूद्दीन शाह-अरशद वारसी की फिल्म

नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी एक बार फिर एक साथ फिल्म 'इरादा' में नज़र आ रहे हैं. 'इरादा' फिल्म रिलीज हो गई है. अगर आप देखने जा रहे हैं तो जाने से पहले फिल्म का रिव्यू पढ़ लें.. कहानी पंजाब के एक इलाके की है, जहां रिटायर्ड पिता परबजीत वालिया (नसीरुद्दीन शाह) अपनी बेटी रिया (रुमान मोल्ला) के साथ रहते हैं. वह अपनी बेटी को सिविल सर्विसेस के एग्जाम्स के लिए तैयारी करवाता है. ये ऐसे इलाके में रहते हैं जो की फैक्ट्री के आस पास हैं. उस फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैसों का पानी रिवर्स बोरिंग के अंतर्गत जमीन में छोड़ा जाता है, जो कि सबके घरों में पीने के पानी के रूप में पहुंचता है. रिया भी उसी के कारण बिमारी से ग्रस्त हो जाती है और पूछे जाने पर मुख्यमंत्री रमनदीप (दिव्या दत्ता) भी पैडी का ही साथ देती है. फिर पैडी की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होता है और उसकी जांच करने के लिए एनआईए ऑफिसर अर्जुन मिश्रा (अरशद वारसी) की ड्यूटी लगाई जाती है. इसी बीच कहानी में पत्रकार सिमी (सागरिका घटगे) भी अपने कारणों से इस घटना की तफ्तीश करती रहती है. आखिरकार कहानी में क्लाइमेक्स आता है और फिल्म को अलग अंजाम मिलता है. फिल्म रेटिंग : 2 ** स्टार (प्रतिभा त्रिपाठी)

 
 
Don't Miss