Pics : मजाक में ही सही फिर छलका प्यार

Pics : सलमान खान ने कैटरीना के मोम के पुतले पर किया मजाक, छलका प्यार

इस पुतले पर कैटरीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान ने भी कमेंट किया. सलमान ने कैटरीना के पुतले की काफी तारीफ की और उन्हें शुभकामना दी. साथ ही सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में कैटरीना के मोम के पुतले पर मजाक भी किया. उन्होंने कहा कि कैटरीना के पुतले के मैडम तुसाद में लगने के बाद अब कैटरीना उनसे भी बड़ी स्टार बन गई है. सलमान अक्सर कैटरीना के साथ मजाक करते आएं हैं. अपनी बहन अर्पिता की शादी के दौरान उन्होंने कैटरीना कैफ को कैटरीना कपूर कहकर बुलाया था.

 
 
Don't Miss