- पहला पन्ना
- फिल्म
- Happy Birthday: राकेश रौशन

2000 में रिलीज हुई कहो ना प्यार है वह फिल्म थी, जिसके जरिए राकेश रोशन ने अपने पुत्र ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में लांच किया. यह फिल्म उनकी सबसे बडी हिट फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म से जुड़ा यह तथ्य भी रोचक है कि सर्वाधिक पुरस्कार पाने वाली बालीवुड की फिल्म होने पर इसे लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया गया है. वर्ष 2003 में प्रदर्शित कोई मिल गया फिल्म राकेश रोशन के निर्माण और निर्देशन में बनी महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है. इसी तरह इस फिल्म का सीक्वल क्रिश और तीसरा संस्करण क्रिश 3 भी उनकी बेहद कामयाब फिल्मों में है. जिसने छोटे बच्चों से लेकर बडे दर्शकों तक का भरपूर मनोरंजन किया था.
Don't Miss