शिल्पा शेट्टी बनीं याकूल्ट की ब्रांड एंबेसडर

PICS: शिल्पा शेट्टी बनीं याकूल्ट डैनोन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर

याकूल्ट डैनोन इंडिया के संस्थापक और जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलाजिस्ट मिनोरू शिरोटा ने कहा, "रोग मुक्त लंबे जीवन के लिए आंत का सेहतमंद होना इन सबसे प्रमुख है. आंत को सेहतमंद बनाने और रोगप्रतिरोधकता को बढ़ाने वाले लैक्टोबेसिलस कासी स्ट्रेन शिरोटा (एलसीएस) प्रोबायोटिक बैक्टीरिया की भूमिका सबसे अधिक होती है. कंपनी इसी बैक्टिरिया को एक फमंर्टेड मिल्क ड्रिंक के साथ पेश किया जिसे याकूल्ट नाम दिया गया है. यह 1935 में जापान में पेश की गई थी."

 
 
Don't Miss