- पहला पन्ना
- फिल्म
- किराये के आशियाने में रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

लगभग दो साल से वर्सोवा के एक अपार्टमेंट में भाड़े पर रहते हैं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी. नौवें दशक के अंतिम दौर में आमिर की फिल्म सरफरोश की एक छोटी-सी भूमिका में वह दिखायी पड़े थे. इसके बाद उनके स्ट्रगल का दौर पूरे एक दशक तक चला. लेकिन ‘कहानी’ में अभिनय करने के बाद उन्हें और पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ा. आज वह एक प्रतिष्ठित नाम है. लेकिन अभी तक नवाज ने फ्लैट खरीदने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. नवाजुद्दीन का कहना है कि वह मुंबई में सिर्फ बेहतर काम करने के लिए आये हैं, फ्लैट खरीदने के लिए नहीं. करियर के इस अच्छे दौर में वह अंट-शंट फिल्मों में काम करके अपने आपको जाया नहीं करना चाहते हैं. लेकिन जब वह जरूरत समझेंगे फ्लैट क्या, घर खरीदने में भी जरा नहीं हिचकिचाएंगे. पर सिर्फ अपने बजट के मुताबिक अपार्टमेंट में. क्योंकि किसी भी मामले में कोई शोबाजी उन्हें पसंद नहीं है.