- पहला पन्ना
- फिल्म
- जानें दिलीप कुमार के बारें में कुछ खास बातें

वर्ष 1930 में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. वर्ष 1940 में पिता से मतभेद के कारण वह पुणे आ गए. पूणे में उनकी मुलाकात एक कैंटीन के मालिक ताज मोहम्मद से हुई, जिनकी मदद से उन्होंने आर्मी क्लब में सैंडविच स्टॉल लगाया. कैंटीन कांट्रैक्ट से 5000 की बचत के बाद, वह मुंबई वापस लौट आए और इसके बाद उन्होंने पिता को मदद पहुंचने के लिए काम तलाशना शुरू किया.
Don't Miss