एक सिगरेट ने बनाया काका को डिंपल का दीवाना

PICS: Death Anniversary: एक सिगरेट ने कैसे सुपर स्टार राजेश खन्ना को बना दिया 16 साल की डिंपल का दीवाना

टाइम पूरा हुआ...पैक-अप इन्हीं शब्दों के साथ बॉलीवुड का सुपरस्टार हमेशा के लिए खामोश हो गया. शुक्रवार को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनजानी बातें. राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गए और रह गई सिर्फ उनकी यादें. राजेश खन्‍ना का जन्‍म 29 दिसम्‍बर 1942 को हुआ था. इनका असली नाम जतिन अरोरा था, लेकिन जब लीलावती और चुन्‍नीलाल खन्‍ना ने इन्‍हें गोद ले लिया तो ये जतिन अरोरा से जतिन खन्‍ना कहलाने लगे, लेकिन उनके चाचा उन्‍हें राजेश खन्‍ना के नाम से पुकारते थे, इसलिए अभिनय के क्षेत्र में राजेश खन्‍ना ने इसी नाम को अपनाया. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में गुजरे जमाने के सबसे बड़े सुपर स्टार राजेश खन्ना भला इससे कैसे बच सकते थे. कई अफेयर्स के बाद राजेश खन्ना ने 1973 में खुद से उम्र में काफी छोटी नई एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से विवाह किया और वे दो पुत्रियों ट्विंकल और रिंकी के माता-पिता बने.

 
 
Don't Miss