KBC विनर सुशील बदहाल!

 KBC विनर सुशील कुमार ने जीते थे 5 करोड़, लेकिन अब ना नौकरी है, ना पैसा?

सुशील ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टैक्स कटने के बाद उन्हें केबीसी के प्राइज मनी के रूप करीब 3.6 (3 करोड़ 60 लाख रुपये) करोड़ रूपए मिले थे. सुशील के मुताबिक उनके पास अब ज्यादा पैसे नहीं बचे है. कुछ पैसों की मदद से उन्होंने पुश्तैनी घर बनाया . उसके बाद अपने चार भाईयों के व्यापारिक मसलों को लेकर मदद की.

 
 
Don't Miss