...इसलिए आल्डा बन गईं माला सिन्हा

Birthday: ...तो इसलिए माला सिन्हा ने बदल लिया था अपना नाम

बॉलीवुड में माला सिन्हा उन गिनी चुनी चंद अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है, जिनमें खूबसूरती के साथ बेहतरीन अभिनय का भी संगम देखने को मिलता है. 11 नवम्बर 1936 को जन्मी माला सिन्हा अभिनेत्री नर्गिस से प्रभावित थीं और बचपन से ही उन्हीं की तरह अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा करती थीं. उनका बचपन का नाम आल्डा था और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उन्हें 'डालडा' कहकर पुकारा करते थे. बाद में उन्होंने अपना नाम अल्डा सिन्हा की जगह माला सिन्हा रख लिया. स्कूल के एक नाटक में माला सिन्हा के अभिनय को देखकर बंगला फिल्मों के जाने-माने निर्देशक अर्धेन्दु बोस उनसे काफी प्रभावित हुए और उनसे अपनी फिल्म 'रोशनआरा' में काम करने की पेशकश की. उस दौरान माला सिन्हा ने कई बंगला फिल्मों में काम किया. एक बार बंग्ला फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उन्हें मुम्बई जाने का अवसर मिला.

 
 
Don't Miss