PICS: पहली बार बोले फवाद

फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी कहा- भारत और पाक के फैन्स को शुक्रिया

आपको बता दें कि फवाद खान का एक कलाकार के तौर पर दोनों ही देशों में खासा क्रेज है. वह 'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' जैसे शोज से पॉपुलर हुए. वहीं बॉलीवुड में सोनम कपूर के साथ 'खूबसूरत' फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद 'कपूर एंड सन्स' में भी उन्हें सराहा गया. बॉलीवुड में उनकी लेटेस्ट फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है. करण जौहर की इस फिल्म की रिलीज उरी हमले के बाद MNS के विरोध के चलते खतरे में है.

 
 
Don't Miss