PICS:सलमान भाई के फैन हुए दीवाने

PICS:सलमान खान के फैन हुए दीवाने, सल्लू को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

इससे पूर्व अदालत ने दोषसिद्धि के खिलाफ खान की अपील को स्वीकार किया और अभियोजन तथा बचाव पक्ष की दलीलें सुनी. बचाव पक्ष के वकील अमित देसाई और श्रीकांत शिवादे ने कहा कि निचली अदालत इस तथ्य को तरजीह देने में असफल रही कि चार गवाहों ने कहा कि 28 सितंबर 2002 को हादसे के वक्त टोयोटा लैंडक्रूज़र में चार लोग सवार थे और सलमान का ड्राइवर अशोक सिंह गाड़ी चला रहा था.

 
 
Don't Miss