Pics:मैं बंबई का बाबू नाम मेरा..

मैं बंबई का बाबू नाम मेरा अंजाना, जानी वाकर का जन्मदिन 11 नवंबर को

जानी को बतौर अभिनेता अपने सपनों को साकार करने के लिये बस कंडक्टर की नौकरी भी करनी पड़ी थी.मध्यप्रदेश के इंदौर शहर मे 11 नवंबर 1920 को एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार मे जन्में बदरूदीन जमालुदीन काजी उर्फ जानी वाकर बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे. वर्ष 1942 मे उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया.मुंबई मे उनके पिता के एक जानने वाले पुलिस इंस्पेक्टर थे जिनकी सिफारिश पर जानी वाकर को बस कंडक्टर की नौकरी मिल गयी. यह नौकरी पाकर जानी वाकर काफी खुश हो गये क्योंकि उन्हे मुफ्त मे हीं पूरी मुंबई घूमन को मौका मिल जाया करता था इसके साथ हीं उन्हें मुंबई के स्टूडियो मे भी जाने का मौका मिल जाया करता था. जानी वाकर का बस कंडक्टरी करने का अंदाज काफी निराला था.

 
 
Don't Miss