PICS: जिंदगी एक सफर है सुहाना

PICS:राजेश खन्ना: जिंदगी एक सफर है सुहाना

इसमें कहा गया है कि सेट्स पर राजेश खन्ना के देर से आने की आदत को लेकर रमेश देव कहते हैं कि आनंद की शूटिंग पर जब वो देर से आते थे तो रिषि दा बहुत गुस्सा होते थे. लेकिन रिषि दा कहते थे कि पहले राजेश खन्ना को उनका सीन करने दो, फिर गुस्सा करेंगे, वरना सीन खराब हो सकता है. राजेश सीन इतनी अच्छी तरह निभा जाते थे कि सीन के बाद रिषि दा कहते थे, ‘‘तुमने इतना अच्छा काम किया है, तुम्हारे सौ गुनाह माफ.’’

 
 
Don't Miss