मनोज कुमार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

B

हिंदी फिल्म जगत में मनोज कुमार को एक ऐसे बहुआयामी कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने फिल्म निर्माण की प्रतिभा के साथ-साथ निर्देशन, लेखन, संपादन और बेजोड़ अभिनय से भी दर्शकों के दिल में अपनी खास पहचान बनायी है. मनोज कुमार का असली नाम नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है. उनका का जन्म 24 जुलाई 1937 में हुआ था. जब वह महज दस वर्ष के थे तब उनका पूरा परिवार राजस्थान के हनमुानगढ़ जिले में आकर बस गया. बचपन के दिनों में मनोज कुमार ने दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म, शबनम देखी थी. फिल्म में दिलीप कुमार के निभाये किरदार से मनोज कुमार इस कदर प्रभावित हुये कि उन्होंने भी फिल्म अभिनेता बनने का फैसला कर लिया. मनोज कुमार ने अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मशहूर हिंदू कॉलेज से पूरी की. इसके बाद अभिनेता बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गये. बतौर अभिनेता मनोज कुमार ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1957 में प्रदर्शित फिल्म फैशन से की. कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी.

 
 
Don't Miss