सुचित्रा सेन का पैतृक मकान हुआ मुक्त

PICS: आखिरकार बांग्लादेश में सुचित्रा सेन का पैतृक मकान हुआ मुक्त, बनाया जा सकता है म्यूजियम

बांग्लादेश के पबना जिले में प्रख्यात दिवंगत अभिनेत्री सुचित्रा सेन के पैतृक मकान का 30 साल से चल रहा विवाद खत्म हो गया. इसके साथ ही बुधवार को इसे जामात ए इस्लामी के एक समर्थक के कब्जे से मुक्त करा लिया गया. खबरों के मुताबिक राजस्व अधिकारी और कार्यकारी मजिस्ट्रेट शमीम आरा रिनी की अगुवाई में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के गोपालपुर इलाके में इस एक मंजिले मकान को अपने कब्जे में ले लिया जिसे अब तक इमाम गजली इंस्टीट्यूट द्वारा उपयोग किया जा रहा था. अधिकारियों ने दरवाजों पर ताला लगा दिया लेकिन इमाम गजली इंस्टीट्यूट का साइनबोर्ड अब भी वहां टंगा है. खबरें हैं कि इस मकान को म्यूजियम में तब्दील किया जा सकता है.

 
 
Don't Miss