- पहला पन्ना
- फिल्म
- 2020 में मचायेगी ये फिल्में धूम

इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 83,10 अप्रैल को रिलीज होगी। रणवीर सिंह ने फिल्म ‘83’ में कपिल देव की भूमिका निभाई है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप की भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आयेंगी। हार्दिक मेहता की फिल्म ‘रुही अफजा’ 17 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में जानवी कपूर और राजकुमार राव प्रमुख किरदार में है। बताया जा रहा है कि जानवी का फिल्म में डबल रोल होगा। वह रूही और अफजा के रोल में दिखेंगी जो कि एक-दूसरे के बिलकुल ऑपोजिट हैं। इसी दिन शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ भी प्रदर्शित होगी। फिल्म की कहानी लखनऊ में बेस्ड एक फैमिली एंटरटेनर की बताई जा रही है। इसमें अमिताभ बच्चन खालिस लखनवी मुस्लिम बुजुर्ग बने हैं। साथ ही बच्चन उस मकान के मालिक भी है जिसमें आयुष्मान का किरदार रहता है। ये इन्हीं दो लोगों की कहानी है।