फिल्में जिन्होंने करवा चौथ का बढ़ा दिया क्रेज

फिल्में जिन्होंने करवा चौथ का बढ़ा दिया क्रेज

कहते हैं कि फिल्में हमारे समाज का आईना है. सच भी है क्योंकि कभी-कभी इस आईने में समाज की कुछ तस्वीरें इतनी सजीली, इतनी रूपहली लगती हैं कि वो बरबस ही हमारे जहन में उतर जाती है. सादी भाषा में कहें तो रील लाइफ सदियों से हमारी रीयल लाइफ में दखल देती आयी है चाहे वो फैशन ट्रेंड की बात हो या फेस्टीवल ट्रेंड की. फिल्मी पर्दे ने अनेंको बार अपना ऐसा जादू चलाया है कि आम आदमी इसके असर से खुद को बचा नहीं पाया है. कई फिल्मी डॉयरेक्टर ने समाज के कुछ दश्यों को पर्दे पर ऐसे उतारा कि उसे ट्रेंड बनते देर न लगी. उसी में से एक है करवा चौथ का त्यौहार जिसे भारत में की विभिन्न संस्कृतियों में लोकप्रिय बनाने का श्रेय कुछ खास फिल्मों को दिया जा सकता है.वैसे तो ये त्यौहार भारत के कुछ हिस्सों जैसे कि पंजाब,दिल्ली के लिए ही खास था,कुछ दशकों पहले ये भारत के सभी हिस्सों में इतना फेमस नहीं था लेकिन बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों ने आज इसे भारत की हर नारी के दिल में उतार दिया है. अब तो अपने पिया के लिए हर सुहागन करवा चौथ रखने के लिए उत्साहित रहती है. इतना ही नहीं रूपहले पर्दे ने तो ऐसा जादू चलाया कि पुरूषों पर भी इसका टोना होते देर न लगी. एक फिल्म के नायक ने तो पत्नी के लिए करवा चौथ रखने को ऐसा ट्रेंड बनाया कि पुरूषों की सोच ही बदल गयी और पुरूषों में भी करवा चौथ का व्रत रखने का नया चलन चल गया. नेहा अवस्थी

 
 
Don't Miss