Movie Review: ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ में स्वरा का जलवा

Movie Review: ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ में स्वरा का जलवा

कहानी : कहानी बिहार के आरा जिले में एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाली स्टेज गायिका चमकी देवी की परफॉर्मेंस से शुरू होती है जिसकी मौत के बाद उसकी बेटी अनारकली यानी (स्वरा भास्कर) उसी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में परफॉर्म करना शुरू कर देती है, लोक गायिका और डांसर अनारकली ने बचपन से ही अपनी मां को स्टेज पर गाते और डांस करते देखा होता है लिहाजा वो इस सब में निपुण होती है और इस ऑर्केस्ट्रा ग्रुप की टॉप डांसर होती है.फिल्म में नया मोड़ तब आता है जब एक फंक्शन में चीफ गेस्ट बनकर आरा के विश्वविधालय का वीसी धर्मेन्द्र चौहान (संजय मिश्रा) आता है और स्टेज पर पब्लिक के सामने ही अनारकली के साथ अश्लील हरकतें करता है. अनार उसे सबके सामने एक तमाचा रसीद कर देती है जिसके बाद शुरू होती अनार और वीसी की जंग. वीसी अनार को पाना चाहता है और अनारकली वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल देती है.पूरी कहानी इन्हीं हालातों के आसपास घूमती है

 
 
Don't Miss