Film Review: ‘तलवार’- कड़वी हकीकत का परिपक्व चित्रण

PICS: Film Review: ‘तलवार’- कड़वी हकीकत का परिपक्व चित्रण

‘तलवार’ एक आपराधिक नाटक से परे जाते हुए उन पूर्वाग्रहों और दूरियों की सूक्ष्म पड़ताल करती हैं, जो कि तेजी से बदलते शहरी भारत को परिभाषित करते हैं. फिल्म के किरदारों की बात की जाए तो नीरज काबी और कोंकणा सेनशर्मा अभिभावकों की भूमिका में हैं. इरफान खान प्रमुख जांच अधिकारी बने हैं, सोहुम शाह उनके सहायक बने हैं. इसके अलावा कुछ कलाकार नोएडा के कुछ अक्षम और असंवेदनशील पुलिसकर्मियों की भूमिका में हैं.

 
 
Don't Miss