सभी छात्राओं को मिले मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण

झांसी में बोली मर्दानी रानी, सभी छात्राओं को मिले मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण

सिने तारिका रानी मुखर्जी ने मंगलवार को झांसी में कहा कि देश में सभी छात्राओं को 'मार्शल आर्ट्स' का प्रशिक्षण देना चाहिए ताकि वे अपने सम्मान की रक्षा कर सकें. रानी अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी' के प्रमोशन के मौके पर आयी थीं. उन्होंने कहा, ‘‘नारी शक्ति को हर स्तर पर आगे आने की जरूरत है. नारी शक्ति स्वरूप छात्राओं को शिक्षा के साथ मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए ताकि वे अपने सम्मान की बखूबी रक्षा कर सकें’’. फिल्म प्रमोशन झांसी से शुरू किये जाने की वजह बताते हुए रानी ने कहा कि वह रानी लक्ष्मी बाई से प्रेरित होकर और अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि झांसी होने के कारण यहां आयी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि देश की हर नारी में रानी झांसी की छवि होनी चाहिए ताकि वह हर समस्या का डटकर मुकाबला कर सके’’.

 
 
Don't Miss