PICS: 'लिपस्टिक' को CBFC से नहीं मिली हरी झंडी

PICS:

फिल्म सेंसर ने 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को इसके यौन दृश्यों और अपमानजनक शब्दों की वजह से प्रमाणित करने से मना कर दिया है. फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने इस फैसले को 'महिलाओं के अधिकार पर हमला' कहा है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह ने भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में देश के एक छोटे शहर की अलग उम्र की चार महिलाओं के जीवन को दिखाया गया है, जिसमें वे कई तरह की आजादी की तलाश करती हैं. अपने देश में भले ही यह फिल्म कठिनाईयों का सामना कर रही है पर मुंबई फिल्म फेस्टिवल में काफी सराही जा चुकी है.

 
 
Don't Miss