'दुखी मन मेरे' से मिली किशोर दा को पहचान

4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्में बॉलीवुड के सदाबहार किशोर दा लगभग सभी बड़े अभिनेताओं की आवाज बने. किशोर दा के पिता एक वकील और उनके बड़े भाई मशहूर अभिनेता अशोक कुमार थे. अक्सर अपने कॉलेज की कैंटीन में बैठकर गाने वाले किशोर कुमार ने अपने गायकी करियर का आगाज देवानंद की फिल्म जिद्दी से किया. इसके बाद किशोर कुमार की कई फिल्में आई और चली गई परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी दौरान वर्ष 1957 में आई फिल्म फंटूश में दुखी मन मेरे गीत गाने का अवसर मिला जिसने किशोर कुमार को पहचान दी. इसके बाद किशोर कुमार ने देवानंद सहित कई अभिनेताओं के लिए पाश्र्वगायन किया.

 
 
Don't Miss