साल की सबसे बोल्ड किसिंग सीन

2015 : साल के सबसे बोल्ड किसिंग सीन

सुशांत सिंह राजपूत – स्वस्तिक मुख़र्जी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में सुशांत सिंह राजपूत और स्वस्तिक मुख़र्जी के बीच किसिंग सीन ने इस साल काफी चर्चा बटोरी. देखने में तो ये सीन काफी अच्छा था लेकिन क्या आप जानतें हैं कि इसे फिल्माने में काफी दिक्कते आई थी. दरअसल फिल्म के निर्देशक दिबाकर को उनका एक किसिंग सीन शूट करना था जिसमें सुशांत के चेहरे पर हैरानी वाले भाव चाहिए थे. लेकिन कई री-टेक्स के बावजूद सुशांत के चेहरे पर वो भाव नहीं आ पा रहे थे.फिर दिबाकर को कुछ सूझा और उन्होंने स्वास्तिका से कहा कि वो सुशांत को बिना बताए अचानक जाकर उन्हें किस कर दें.

 
 
Don't Miss