- पहला पन्ना
- फिल्म
- Kriti Sanon Birthday: बॉलीवुड में इन सुपरहिट फिल्मों काम कर चुकी है कृति, इन किरदारों मे छोड़ी अपनी छाप
|

मिमी: कृति सेनन मिमी में भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। कृति इस फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका में नजर आई हैं। कृति इस फिल्म में काफी चैलेंजिंग रोल में थीं। यह फिल्म समृद्धि पोरे की 2011 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म माला आई व्हायची पर आधारित थी। 26 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुई इस फिल्म में कृति सेनन ने बहुत ही मनोरंजक प्रदर्शन किया था।
Don't Miss