करीना का हर फैसला तैमूर को ध्यान में रखकर

 करीना का हर फैसला तैमूर को ध्यान में रखकर

छह फिल्म फेयर पुरस्कार जीतने वाली इस अदाकारा ने वीरे दी वेडिंग के बारे में कहा, वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू ही हुई है. अभी हमने सिर्फ 20-25 प्रतिशत ही शूट किया है फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी तो हमारे पास काफी समय है. वीरे दी वेडिंग में करीना के साथ सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर और निखिल आडवाणी कर रहे है. (भाषा)

 
 
Don't Miss