रोस्ट मुद्दे पर ‘चुप्पी’ को लेकर ट्वीट किया करण जौहर ने

रोस्ट मुद्दे पर ‘चुप्पी’ को लेकर ट्वीट  किया करण जौहर ने

आमिर ने सोमवार को एक समारोह में छात्रों से कहा, ‘‘मैंने पूरा शो नहीं देखा था लेकिन मैने इसके बारे में सुना था और इसकी दो-तीन क्लिप देखी थी. मुझे बेहद बुरा लगा. मैंने करन और अर्जुन को डांट लगायी थी और कहा था कि मुझे यह मजेदार नहीं लगा. मुझे निजी तौर पर इस शो से तकलीफ हुई.’’ एआईबी रोस्ट कई तरह के विवादों के जाल में फंस चुका है. करन जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दायर की गयी है.

 
 
Don't Miss