- पहला पन्ना
- फिल्म
- अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत नहीं चाहती : कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करना नहीं चाहती हैं. साल के अंत में इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे अवॉर्ड समारोहों की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं लेकिन कंगना रनौत अवॉर्ड से जुड़े इवेंट्स को ज्यादा तव्वजो नहीं देतीं हैं. कंगना रनौत लंबे अरसे से अवॉर्ड समारोह से किनारा करती आई हैं. कंगना को ‘रंगून’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लगी है जिसकी वजह से वह फिलहाल रेस्ट पर हैं. कंगना ने कहा,‘मुझे अवॉर्ड फंक्शन में आने के लिए कॉल्स आ रही हैं लेकिन मुझे एक बात बिल्कुल समझ नहीं आती किआखिरकार वो क्यों चाहते हैं कि कोई एक्टर अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करे, तभी उसको परफॉम्रेस के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा? आपको नहीं लगता कि अवॉर्डस किसी की परफॉम्रेस की क्वालिटी के आधार पर दिया जाना चाहिए, ना कि उसकी फंक्शन अटेंड कर पाने की उपलब्धता के आधार पर? मैं ‘रंगून’ की शूटिंग में व्यस्त हूं जिसकी वजह से अवॉर्डस के ऑर्गनाईजर्स को जवाब नहीं दे पा रही हूं. मुझे ये फंक्शन सिर्फ कमर्शियल इवेंट लगते हैं. मैं उनके काम का सम्मान करती हूं. रही बात इवेंट्स पर आइटम नंबर करने की, तो मैं किसी के लिए भी वो नहीं करना चाहती हूं.’