कंगना बोली- रितिक को कब तक बचाएंगे पापा

कंगना का ऋतिक पर निशाना, बोलीं ऋतिक को कब तक बचाऐंगे पापा

उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर रितिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा. शुरुआत में जब पत्रकारों ने कंगना से इस पर टिप्पणी करने को कहा तो उनकी बहन रंगोली यह कहते हुए उनके बचाव में आ गईं कि इस सवाल को छोड़ा जा सकता है. हालांकि कंगना ने जवाब देना पसंद किया.

 
 
Don't Miss