• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • बीबर की परफॉरमेंस से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा

बीबर की परफॉरमेंस से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे बॉडीगार्ड शेरा

10 मई को 25 डांसर के साथ परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा

जस्टिन ने खाने में सब्जियों की मांग की है. इसके अलावा स्नैक्स में ऑर्गेनिक टर्की, लेटस, काले जैतून की मांग की है. बैकस्टेज उन्होंने व्हाइट स्लाइस्ड ब्रेड, आलू के चिप्स, मिंट और वाटरमेलन गम, विनेहप चिप्स, ऑर्गेनिट ड्राइड फ्रूट और मूंगफली के लिए कहा है.

 
 
Don't Miss