बिना शरीर दिखाए भी सक्सेस मिल सकती है

B

जूही चावला ने अभिनय की दुनिया में साबित किया है कि बिना अंग प्रदर्शन किए भी सफल हुआ जा सकता है. जूही चावला का आज जन्‍मदिन है. अपने फिल्‍मी सफर के दौरान उन्‍होंने दर्शकों को हंसाया भी और रुलाया भी. अपने चुलबुले अंदाज से उन्‍होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. उनका जन्‍म 13 नवंबर 1967 में हुआ था. उनके पिता पेशे से डॉक्‍टर थे. जूही ही प्रांरभिक शिक्षा लुधियाना से की थी. जूही को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने का मौका मिला था जहां उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ वेशभूषा के लिये सम्‍मानित किया गया था. जूही ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में फिल्‍म 'सल्‍तनत' से की थी. फिल्‍म में धर्मेंद्र और सन्‍नी देओल ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर असफल रही और जुही दर्शकों के बीच अपनेआप को साबित करने में नाकामयाब रही.

 
 
Don't Miss