ठीक नहीं है ‘इंडियाज डॉटर’ पर प्रतिबंध लगाना

ठीक नहीं है ‘इंडियाज डॉटर’ पर प्रतिबंध लगाना

एनएच 10 में अनुष्का के साथ काम करने वाले अभिनेता नील भूपालम ने कहा कि ऐसे प्रतिबंध लोगों के बीच सिर्फ रोष पैदा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध और अंकुश हम सब को प्रभावित करते हैं. आपके पास यह कहने का अधिकार नहीं है कि यह नहीं हो सकता और वह नहीं हो सकता. आप जितना दबाएंगे लोगों में गुस्सा उतना ही बढ़ेगा. फिल्म ‘एनएच 10’ के कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड के ऐतराज के बाद इसकी रिलीज की तारीख एक हफ्ते बढ़ने पर अनुष्का और मोटवाने ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे प्रतिबंध फिल्म निर्माताओं की रचनात्मकता और दूरदृष्टि को रोकेंगे. यह फिल्म इस शुक्र वार को रिलीज होने वाली थी. बतौर निर्माता यह अनुष्का की पहली फिल्म है. यह फिल्म सड़क मार्ग से एक यात्रा पर आधारित है जो गलत दिशा में चली जाती है. अनुष्का ने संवाददाताओं से आज यहां कहा, ‘‘समस्या यह है कि जब आप इतने सारे मानदंडों और प्रतिबंधों के साथ काम करना शुरू करते हैं तो यह मूल विचार के साथ सामने आने की गुंजाइश को खत्म कर देता है क्योंकि आप एक दायरे के अंदर काम करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक रेटिंग प्रणाली होना अच्छा होगा न कि फिल्म के दृश्य काटना. यह दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं.’’

 
 
Don't Miss