'यह तो सिर्फ शुरूआत है, मुझे दुनिया जीतनी है'

PICS: यह तो सिर्फ शुरूआत है, मुझे दुनिया जीतनी है: प्रियंका

उन्होंने कहा, ‘अपने अभिनय के जरिये एक या दो देश में काम करके मैं संतुष्ट नहीं होने वाली हूं, मुझे पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनानी है. दुनिया को जीतने के लिए जिस मेहनत की जरूरत है वह मैं कर रही हूं इसीलिए काफी समय में मैंने ब्रेक नहीं लिया है और कई बार ऐसा भी हुआ कि थकावट के कारण शरीर साथ नहीं देता लेकिन फिर अगर काम है तो उसे करना होता है.’

 
 
Don't Miss