- पहला पन्ना
- फिल्म
- क्लासिकल सांग नहीं गा सकती हूं : सोनाक्षी

अपनी टेक्स्ट बुक से म्यूजिक को आसानी से पकड़ लेती हूं. मेरी मां ने मेरे लिए टीचर भी अरेंज किया था, जो घर आते थे. उन्होंने मुझे एक लेसन दिया और उसके बाद वापस नहीं आए. इसलिए मेरा म्यूजिक सीखने का सपना अधूरा रह गया.’ सोनाक्षी ने कहा ‘फिल्म लूटेरा करते वक्त मैंने विक्रमादिय मोटवाने से कहा था कि मुझे गाने का मौका दें लेकिन उन्होंने नहीं दिया. मैंने आइफा में परफॉर्म किया और स्टेज पर गाना गाया. मैंने पूरा आनंद लिया. उस समय मुझे लगा कि सिंगिंग को लेकर मुझे कुछ करना चाहिए. मैंने ‘टी सीरीज’ के भूषण कुमार को ‘आज मूड इश्कहोलिक है’ गाने के बारे में कहा तो वे बेहद उत्साहित हुए. मीत ब्रदर्स, लिरिसिस्ट कुमार और मैं जब एक साथ बैठे, तो यह खूबसूरत गाना तैयार हुआ.’
Don't Miss