- पहला पन्ना
- फिल्म
- रणवीर ने जीत लिया युद्ध, हार गए किंग खान!

एक अभियान के लिए मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण बाजीराव से मदद मांगती है, और अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वह रणवीर के दिल में जगह बना लेती है. लेकिन एक दिन रणवीर से अनजाने में एक भूल हो जाती है, और दीपिका उस भूल को सच मानकर स्वीकार कर लेती है. खुद को बाजीराव के हाथों हार बैठती है. उधर, इस भूल का सीधा असर पेशवा की पत्नी काशीबाई पर पड़ता है और अपने बाजीराव पर भरोसा करने वाली बीवी की दुनिया ही हिल जाती है.
Don't Miss