- पहला पन्ना
- फिल्म
- ड्रीमगर्ल हुई 71 वर्ष की

सिल्वर स्क्रीन पर हेमा मालिनी की जोडी धर्मेन्द्र के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोड़ी सबसे पहले फिल्म 'शराफत' से चर्चा में आई। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'शोले' में धर्मेन्द्र ने वीर और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया। हेमा और धर्मेन्द्र की यह जोड़ी इतनी अधिक पसंद की गई कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की 'ड्रीम गर्ल' हेमामालिनी उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बन गईं। बाद में इस जोड़ी ने 'ड्रीम गर्ल' 'चरस' 'आसपास' 'प्रतिज्ञा' 'राजा जानी' 'रजिया सुल्तान' 'अली बाबा चालीस चोर' 'बगावत' 'आतंक' 'द बर्निंग ट्रेन' 'दोस्त' आदि फिल्मों में एक साथ काम किया।
Don't Miss