Movie review: ‘मिर्ज्या' एक प्यारी-सी कविता

Movie review: प्यार में ऊंच-नीच की बेड़ियों को तोड़ पाएगी ‘मिर्ज्या

फिल्म में हर्षवर्धन कपूर ने बखूबी काम किया है. उनकी आँखें उतनी ही अदायगी करती हैं जितना की उनके चेहरे के हावभाव. अगर हम बात करें सैयामी खेर की तो वो भी इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही है. फिल्म में वो काफी कॉंफिडेंट नज़र आती हैं. कुछ सीन्स में उन्होंने गज़ब की परफॉरमेंस दी है, वहीँ कुछ सीन्स में थोड़ा और अच्छा करने की गुंजाइश थी. कुल मिलाकर दोनों ही कलाकार अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहते हैं.

 
 
Don't Miss