मरने से पहले दुल्हन की तरह सजाया जाए

B

हिंदी सिनेमा की सशक्त अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनकी जीवंत और यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. स्मिता पाटिल के जन्मदिन (17 October) पर हम आपको बतातें हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. दीपक सावंत पिछले 40 सालों से अमिताभ बच्चन के मेक-अप मैन हैं. दीपक सावंत बताते हैं कि जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन राजनीति में चले गए थे उस दौरान उन्होंने स्मिता पाटिल के साथ काम किया. तब स्मिता उनसे कहतीं, “दीपक जी, आप नहीं होते तो मैं मसाला फ़िल्मों में कभी काम ही नहीं कर पाती.” दीपक सावंत ने बताया स्मिता पाटिल की ख़्वाहिश थी कि मौत के बाद उन्हें एक शादीशुदा महिला की तरह सजाया जाए. जब स्मिता पाटिल की असमय मौत हो गई तो उनके शव को तीन दिनों तक बर्फ़ में रखा गया था क्योंकि स्मिता की बहन अमरीका में रहती थीं और उन्हें आने में वक़्त लगा.दीपक कहते हैं, “जब स्मिता की शवयात्रा निकली तो उसके पहले मैंने उनके शव का सुहागन की तरह मेकअप किया. वो बहुत ख़ूबसूरत लग रही थीं.“ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की राय में स्मिता पाटिल कमर्शियल फिल्मों में काम करने से बडा हिचकिचाती थीं.अमिताभ और स्मिता पाटिल ने शक्ति और नमकहलाल जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अमिताभ ने कहा कि शक्ति की शूटिंग के दौरान हम फिल्म के कुछ हिस्से चेन्नई में फिल्मा रहे थे, स्मिता जी मेरे पास आईं और बोलीं, नमकहलाल करने के बाद लोग मुझे पहचानने लगे हैं.

 
 
Don't Miss