किशोर दा को सलाम

 प्यार के लिए तरसते रहे किशोर दा, गूगल ने दिया सम्मान

किशोर कुमार जितने बेहतरीन गायक और अभिनेता थे, उतने ही शानदार इंसान भी थे. चार अगस्त को उनके जन्मदिन के खास मौके पर विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने उनकी इन्हीं प्रतिभाओं को सलाम किया है और अपने अलग अंदाज में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है. इस गूगल डूडल में अक्षर 'एल' के स्थान पर किशोर कुमार की तस्वीर लगाई है, और चार कोनों में छोटे-छोटे प्रतीक चित्र लगाकर उनके अभिनेता, फिल्मकार, लेखक और संगीतकार-गायक रूप को याद किया है. एक मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार में जन्में किशोर कुमार ने हिन्दी सिनेमा के तीन नायकों को महानायक का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उनकी आवाज के जादू से देवआनंद सदाबहार हीरो कहलाये और राजेश खन्ना को सुपर स्टार बनाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है. कहा जाता है कि किशोर की आवाज के कारण ही अमिताभ बच्चन महानायक कहलाने लगे.

 
 
Don't Miss