FILM REVIEW: काफी मनोरंजक है 'बद्रीनाथ की दुल्‍हानिया'

फिल्‍म रिव्‍यू: मनोरंजन और रोमांस से भरपूर है

फिल्म के गीत भी कहानी की तरह ही मनोरंजक और लुभावने हैं. फिल्म का संगीत आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. फिर चाहें बेबी डॉल का भोजपुरी वर्जन हो या माता की चौकी वाला फिलर गीत सभी अच्छे बन पड़े हैं. फिल्म का प्रोडक्शन वैल्यू बहुत शानदार है. फिल्म के संवाद फिल्म को और मनोरंजक बनाते है. कुल मिलाकर दर्शकों के लिए यह फिल्म एक पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज है.

 
 
Don't Miss