- पहला पन्ना
- फिल्म
- FILM REVIEW: काफी मनोरंजक है 'बद्रीनाथ की दुल्हानिया'

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में सामाजिक मुद्दों की भरमार है. धर्मा प्रॉडक्शन ने इन मुद्दों को पूरी सावधानी के साथ हैंडल किया है. वैदेही के जरिए, फिल्म में कई अहम मुद्दों को उठाया गया है, जिसमें- लिंगभेद, महिलावाद, दहेजप्रथा जैसे मुद्दे शामिल हैं. लेकिन ये मुद्दे कहानी को बोझल नहीं बनाते. कहानी को इस तरह से दिखाया गया है कि सॉन्ग सीक्वंस, फ्लैशबैक और सिनेमैटिक मोमेंट्स सब का एक साथ मिश्रण है. ये सारे बिंदु फिल्म की बोझल होने से बचाते है.
Don't Miss