आखिरी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी

B

फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को बेंगलूर में हुआ था. अफगानी पिता और ईरानी मां के बेटे फिरोज खान बंगलुरू से हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे. उनके दो भाई संजय खान (अभिनेता-निर्माता) और समीर खान (कारोबारी) हैं. उनकी एक बहन हैं, जिनका नाम दिलशाद बीबी है. फिरोज खान के पुत्र फरदीन खान भी अभिनेता हैं और कहा जा सकता है कि स्टाइल के मामले में पिता और पुत्र में कुछ समानताएं है पर अभिनय में फरदीन खान अपने पिता से कोसों दूर हैं. हिन्दी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक औैर अभिनेता फिरोज खान को बालीवुड की ऎेसी शख्सियत के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने फिल्म निर्माण की अपनी विशेष शैली बनाई थी. फिरोज खान की फिल्में बडे बजट की हुआ करती थीं, जिनमें बडे-बडे सितारे, आकर्षक और भव्य सेट, खूबसूरत लोकेशन, दिल को छू लेने वाला गीत, संगीत और उम्दा तकनीक देखने को मिलती थी.

 
 
Don't Miss