फिल्मों में आने से पहले ये करते थे अशोक कुमार

B

वर्ष 1934 मे न्यू थिएटर मे बतौर लैबोरेटरी असिस्टेंट काम कर रहे अशोक कुमार को बाम्बे टॉकीज मे काम कर रहे उनके बहनोई शशाधार मुखर्जी ने अपने पास बुला लिया. वर्ष 1936 मे बाम्बे टॉकीज की फिल्म जीवन नैया से अशोक कुमार का बतौर अभिनेता फिल्मी सफर शुरू हो गया. इसके बाद आई फिल्म कंगन, बंधन और झूला मेंउनके अभिनय को दर्शको द्वारा काफी सराहा गया और अशोक कुमार बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री मे स्थापित हो गए.

 
 
Don't Miss