दक्षिण में महंगी और एक्सपेरिमेंटल फिल्में बनती हैं

दक्षिण में ज्यादा महंगी और एक्सपेरिमेंटल फिल्में बनती हैं : तमन्ना भाटिया

राणा डग्गूबती का कहना है, तेलुगू में युद्ध पर आधारित और ऐतिहासिक फिल्में लोग ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसी फिल्में ही ज्यादा बनती हैं. जाहिर है, ऐसी फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाना पड़ता है, जिसके लिए बड़े बजट की जरूरत होती है. वहीं हिन्दी फिल्मों में इस तरह की फिल्में बहुत कम देखी जाती हैं, इसलिये, कम ही बनती हैं. मुझे मुग्ल-ए-आजम के अलावा कोई फिल्म याद नहीं आती, जिसे बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया हो. तमन्ना भाटिया का कहना है, निर्देशकों का अपना-अपना विान होता है और शायद दक्षिण के निर्देशकों का विान ही ऐसा है.

 
 
Don't Miss