- पहला पन्ना
- फिल्म
- बिग बी की सांसों में लंबा इतिहास मिलेगा

जब इनके योगदानों की आकलन ईमानदारी से किया जाएगा तो कोई आश्र्चय नहीं कि पाठ्यक्रम में बच्चों को आगे ‘अ’ से अनार की जगह ‘अ’ से अमिताभ बताया जाएगा. देवनागरी अक्षरों की शुरुआत ‘अ’ से ही होती है. यह ‘अ’ अभी भारतीय सिनेमा इतिहास का प्रमुख व्यक्तित्व हैं लेकिन संभावना है कि भारतीय इतिहास के सबसे अधिक अनुशासित, कर्मठ और सम्मानित खंड बन जाएंगे. ‘दीवार‘ और ‘जंजीर‘ का नायक कब महानायक बन गया, पता ही नहीं चला.
Don't Miss