रेखा जैसी कभी नहीं बन सकती

EXCLUSIVE: सोनम कपूर ने कहा, रेखा जैसी कभी नहीं बन सकती

जब भी किसी क्लासिक फिल्म का रीमेक बना, उसे सफलता नहीं मिली? रीमेक का बनाने का फायदा उस वक्त होता है जब आप ओरिजनल फिल्म का उससे कहीं बेहतर रीमेक करें. और अगर ‘खूबसूरत’ जैसी क्लासिकल फिल्म हो तो आपको वक्त और माहौल देखते हुए उसमें फेरबदल करने ही होंगे. इस फिल्म में भी कहानी और किरदारों में बदलाव किया गया है. जैसे मैं फिल्म में डॉक्टर मिली की भूमिका निभा रही हूं जो एक फिजियो-थेरेपिस्ट है. उसी तरह फवाद खान एक प्रिंस के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कुछ और भी नई चीजें हैं जो आपको फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. ओरिजनल फिल्म, रेखा की यादगार भूमिका के लिये याद की जाती है.

 
 
Don't Miss