- पहला पन्ना
- फिल्म
- गलती का अहसास कराती है ‘सुपर नानी’

रेखा जिस फिल्म में हो वहां किसी दूसरे एक्टर के लिए कुछ करने के लिए क्या रह जाता है? क्यों नहीं. रेखा जी सिर्फ अपना ही रोल करेंगी, सारी फिल्म नहीं. बेशक टाइटल रोल उनका है लेकिन उनके अलावा दूसरा सबसे अहम रोल मैंने किया है. रेखा जैसी अदाकारा इसलिए दीवा हैं क्योंकि वह अपने अलावा सामने वाले एक्टर को वही सम्मान देती है जो उन्हें मिलता है. सो उनके साथ काम करते हुए बहुत ही अच्छा लगा.
Don't Miss