44 के अनुराग कश्यप को 23 साल की इस लड़की से हुआ प्यार, देखें तस्वीरें

44 के अनुराग कश्यप को 23 साल की इस लड़की से हुआ प्यार, देखें तस्वीरें

इसके बाद उन्होंने 2011 में एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन से शादी की, पर यह रिशता भी ज्यादा नहीं चल सका और 2015 मेंल खत्म हो गया. इतना हि नहीं अनुराग ने इसके बाद कुछ वक्त तक अपनी असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना खान को भी डेट किया, हालांकि ये दोनों भी जल्द ही अलग हो गये. अब शुभ्रा की वजह से एक बार फिर अनुराग अपनी लव लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

 
 
Don't Miss