- पहला पन्ना
- फिल्म
- DDLJ: ऐसे शूट हुआ था शाहरुख-काजोल का पोस्टर वाला सीन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दरअसल एक शो के दौरान काजोल को कुछ फोटोज दिखाई गई, उन फोटो को देखने के बाद उन्होनें उस पर रिएक्शन दिए। इन्हीं में से एक दिलवाले दुल्हनिया (डीडीएलजे) का पोस्टर भी था। काजोल ने इसे देखकर उस सीन को याद कर कहा कि 'एक तो बेचारा शाहरुख खड़ा है मुझे कंधे पर उठाकर। मुझे बुरा लग रहा था उसके लिए।' यह उसकी मर्दानगी पर हमला था कि मैं उससे पूछूं कि क्या तुम ऐसा कर सकते हो। तब शाहरुख ने काजोल से कहा, 'चिंता मत करो। मैं मजबूत हूं।'
Don't Miss